नेपाल बनेगा भारत के यूपीआई प्लेटफॉर्म को अपनाने वाला पहला देश

  • 24 Feb 2022

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने कहा कि नेपाल भारत की यूपीआई प्रणाली को अपनाने वाला पहला देश बन जाएगा, जो पड़ोसी देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

(Image Source: https://www.equitypandit.com/)

महत्वपूर्ण तथ्य: 17 फरवरी, 2022 को एनपीसीआई की अंतरराष्ट्रीय शाखा एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) ने नेपाल में सेवाएं प्रदान करने के लिए ‘गेटवे पेमेंट्स सर्विस’ और ‘मनम इन्फोटेक’ के साथ साझेदारी की है।

  • गेटवे पेमेंट्स सर्विस नेपाल में अधिकृत भुगतान प्रणाली ऑपरेटर है और मनम इन्फोटेक वहाँ यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) को लागू करेगा।
  • यह साझेदारी पड़ोसी देश में इंटरऑपरेबल रियल-टाइम पर्सन-टू-पर्सन (P2P) और पर्सन-टू-मर्चेंट (P2M) लेनदेन को बढ़ावा देगा और नेपाल की जनता को लाभान्वित करेगा।
  • यूपीआई विश्व स्तर पर सबसे सफल रियल-टाइम भुगतान प्रणालियों में से एक है, जो भारत में व्यक्ति से व्यक्ति (P2P) और व्यक्ति से व्यापारी (P2M) लेनदेन में आसानी और सुरक्षा प्रदान करता है।
  • 2021 में, यूपीआई ने 940 बिलियन डॉलर व्यापार मूल्य के 39 बिलियन वित्तीय लेनदेन को सक्षम किया, जो भारत के सकल घरेलू उत्पाद के लगभग 31% के बराबर है।