ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइन

  • 24 Feb 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 फरवरी, 2022 को महाराष्ट्र में ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त भारतीय रेलवे लाइनों को राष्ट्र को समर्पित किया।

(Image Source: https://www.thehindu.com/)

महत्वपूर्ण तथ्य: दो अतिरिक्त रेल लाइनों में 1.4 किलोमीटर लंबा रेल फ्लाईओवर, 3 बड़े पुल और 21 छोटे पुल शामिल हैं। इसे 620 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

  • ये लाइनें मुंबई में उपनगरीय रेलगाड़ियों के यातायात के साथ लंबी दूरी की रेलगाड़ियों के यातायात में रुकावट को काफी हद तक दूर कर देंगी।
  • ये अतिरिक्त लाइन शहर के लिए 36 नई उपनगरीय ट्रेनों की शुरूआत को भी सक्षम करेंगे।
  • ठाणे और दिवा के बीच यह पांचवीं और छठी रेलवे लाइन मुंबई शहरी परिवहन परियोजना (Mumbai Urban Transport Project) का हिस्सा है और इसे 2008 में मंजूरी मिली थी।
  • प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर मुंबई उपनगरीय रेल नेटवर्क की दो उपनगरीय ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई।