ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइन


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 फरवरी, 2022 को महाराष्ट्र में ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त भारतीय रेलवे लाइनों को राष्ट्र को समर्पित किया।

(Image Source: https://www.thehindu.com/)

महत्वपूर्ण तथ्य: दो अतिरिक्त रेल लाइनों में 1.4 किलोमीटर लंबा रेल फ्लाईओवर, 3 बड़े पुल और 21 छोटे पुल शामिल हैं। इसे 620 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

  • ये लाइनें मुंबई में उपनगरीय रेलगाड़ियों के यातायात के साथ लंबी दूरी की रेलगाड़ियों के यातायात में रुकावट को काफी हद तक दूर कर देंगी।
  • ये अतिरिक्त लाइन शहर के लिए 36 नई उपनगरीय ट्रेनों की शुरूआत को भी सक्षम करेंगे।
  • ठाणे और दिवा के बीच यह पांचवीं और छठी रेलवे लाइन मुंबई शहरी परिवहन परियोजना (Mumbai Urban Transport Project) का हिस्सा है और इसे 2008 में मंजूरी मिली थी।
  • प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर मुंबई उपनगरीय रेल नेटवर्क की दो उपनगरीय ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई।