ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप मॉनिटर

  • 26 Mar 2022

'ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप मॉनिटर' (Global Entrepreneurship Monitor: GEM) एक अंतरराष्ट्रीय परियोजना है, जो देशों के उद्यमशीलता परिदृश्य पर जानकारी प्रदान करती है।

(Image Source: https://www.gemconsortium.org/)

महत्वपूर्ण तथ्य: GEM दुनिया भर में उद्यमिता और उद्यमिता इकोसिस्टम पर सर्वेक्षण-आधारित अनुसंधान करता है और इसका नेतृत्व भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद कर रहा है।

  • ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप मॉनिटर इंडिया रिपोर्ट 2021-22 के अनुसार, 2021 में भारत की उद्यमशीलता गतिविधि का विस्तार हुआ है।
  • इसकी ‘कुल उद्यमी गतिविधि दर’ 2020 में 5.3% से बढ़कर 2021 में 14.4% तक हो गई है।
  • 'कुल उद्यमी गतिविधि दर' ऐसे वयस्कों का प्रतिशत (18-64 आयु वर्ग) है, जो एक नया व्यवसाय शुरू कर रहे हैं या संचालन कर रहे हैं।
  • इसके अलावा, ‘स्थापित व्यवसाय स्वामित्व दर’ 2020 में 5.9% से बढ़कर 8.5% हो गई है।
  • 'स्थापित व्यवसाय स्वामित्व दर' ऐसे वयस्कों का प्रतिशत (18-64 आयु वर्ग)है, जो वर्तमान में एक स्थापित व्यवसाय के स्वामी-प्रबंधक हैं, अर्थात ऐसे व्यवसाय का स्वामित्व और प्रबंधन किया हो, जिसने मालिकों को वेतन, मजदूरी या कोई अन्य भुगतान 42 महीने से अधिक तक किया हो।