पी वी सिंधु ने जीता स्विस ओपन 2022 का खिताब

  • 12 Apr 2022

27 मार्च, 2022 को भारत की पी वी सिंधु ने स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को पराजित कर अपना इस सीजन का दूसरा महिला एकल खिताब जीता।

  • बासेल के सेंट जैकबशाले में खेले गए फाइनल में सिंधु ने बुसानन को 21-16, 21-8 से हराया।
  • यह 17 मुकाबलों में बुसानन पर सिंधु की 16वीं जीत थी। 2019 हांगकांग ओपन में केवल एक बार वह थाई खिलाड़ी से हार गई थी।
  • यह सिंधु का इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरा फाइनल था। सिंधु पिछले संस्करण में फाइनल में रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार गई थीं।
  • भारत के एचएस प्रणय पुरुष एकल फाइनल में इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी से 12-21, 18-21 से पराजित हो गए।
  • स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट बासेल के सेंट जैकबशाले में 22 से 27 मार्च, 2022 तक आयोजित किया गया।
  • जनवरी 2022 में, सिंधु ने लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 टूर्नामेंट जीता था।