भुवन-आधार पोर्टल

  • 12 Apr 2022

तकनीकी सहयोग के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के नई दिल्ली स्थित भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) और हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी), इसरो के बीच तकनीकी सहयोग के लिए 8 अप्रैल, 2022 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

(Image Source: https://pib.gov.in/)

  • एनआरएससी ‘भुवन-आधार पोर्टल’ (Bhuvan-Aadhar portal) विकसित करेगा, जो पूरे भारत में आधार केंद्रों की जानकारी और लोकेशन प्रदान करेगा।
  • पोर्टल निवासियों की आवश्यकताओं के अनुसार संबंधित आधार केंद्रों को लोकेशन के आधार पर खोजने की सुविधा भी प्रदान करता है।
  • भुवन प्राकृतिक रंग उपग्रह छवियों की एक हाई रिजोल्यूशन पृष्ठभूमि के साथ, आधार केंद्रों के लिए पूर्ण भौगोलिक सूचना भंडारण, पुनर्प्राप्ति, विश्लेषण और रिपोर्टिंग की सुविधा प्रदान करेगा।
  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत 12 जुलाई, 2016 को आधार (वित्तीय और अन्य सब्सिडी, लाभों तथा सेवाओं की लक्षित प्रदायगी) अधिनियम, 2016 के प्रावधानों के तहत स्थापित एक सांविधिक प्राधिकरण है।