2023 में भारत करेगा स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी

  • 23 Apr 2022

भारत 2023 में ‘स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप’ (Street Child Cricket World Cup) की मेजबानी करेगा।

(Image Source: https:// twitter.com/stc_india/)

  • 'स्ट्रीट चाइल्ड यूनाइटेड' और 'सेव द चिल्ड्रन इंडिया' द्वारा भारत में आयोजित किए जाने वाले स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप 2023 में 16 देशों की 22 टीमें हिस्सा लेंगी।
  • आईसीसी विश्व कप से पहले सितंबर 2023 में होने वाले स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप में सड़क पर रहने वाले बच्चे और युवा (स्ट्रीट चिल्ड्रन) मिक्स्ड जेंडर वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
  • 2019 में, यह चैम्पियनशिप लंदन में आयोजित की गई थी, जहाँ आठ टीमों ने भाग लिया था और 'टीम इंडिया साउथ' (Team India South) मेजबान इंग्लैंड को हराकर विजयी हुई थी।