पोइला बोइशाख

  • 23 Apr 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अप्रैल, 2022 को ‘पोइला बोइशाख’ (POILA BOISHAKH) पर लोगों को बधाई दी।

(Image Source: https:// twitter.com/prakashjavdekar/)

  • पोइला बोइशाख, जिसे बंगाली नव वर्ष या 'नोबो बोर्सो' के नाम से भी जाना जाता है, बंगाली सौर कैलेंडर के बैशाख के शुरुआती महीने के पहले दिन को चिह्नित करता है।
  • यह त्यौहार 14 अप्रैल को बांग्लादेश में और 15 अप्रैल को भारतीय राज्यों पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम (बराक घाटी) में बंगालियों द्वारा मनाया जाता है।
  • इस दौरान बांग्लादेश में उत्सव 'मंगल शोभाजात्रा' आयोजित की जाती है। 2016 में, यूनेस्को ने ललित कला संकाय, ढाका विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस उत्सव को 'मानवता की सांस्कृतिक विरासत' (cultural heritage of humanity) के रूप में घोषित किया।