हैदराबाद हवाई अड्डे को मिला ग्रीन अवॉर्ड

  • 30 May 2022

मई 2022 में हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने अपनी कुशल कार्बन प्रबंधन प्रक्रिया के लिए 'एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल' (Airports Council International: ACI) के 'ग्रीन एयरपोर्ट्स रिकग्निशन 2022 कार्यक्रम' (Green Airports Recognition 2022 programme) में 'सिल्वर पुरस्कार' जीता है।

(Image Source: https://www.hyderabad.aero/)

  • हवाई अड्डे ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 'प्रति वर्ष 15-50 मिलियन यात्री श्रेणी' में पुरस्कार जीता।
  • वर्ष 2018 से, यह लगातार 5वां वर्ष है, जब जीएमआर हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने यह पुरस्कार जीता है।
  • ACI का 'ग्रीन एयरपोर्ट्स रिकग्निशन प्रोग्राम' पर्यावरण पर विमानन उद्योग के प्रभाव को कम करने के लिए सर्वोत्तम पर्यावरणीय प्रथाओं को बढ़ावा देता है।
  • यह ACI एशिया-प्रशांत सदस्यों को उत्कृष्ट पर्यावरणीय पहल और परियोजनाओं के लिए पुरस्कृत करता है।
  • जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (GHIAL) का कार्बन प्रबंधन संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य- 13 के अनुरूप है, जो जलवायु परिवर्तन और इसके प्रभावों से निपटने के लिए तत्काल कार्रवाई को अनिवार्य करता है।
  • 1991 में स्थापित 'एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल' हवाई अड्डा मानकों के लिए उद्योग प्रथाओं को एकीकृत करने के उद्देश्य से हवाई अड्डा प्राधिकरणों का एक संगठन है।