आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण 2020-21

  • 17 Jun 2022

हाल ही में, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने 2020-21 के लिए आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (Periodic Labour Force Survey) जारी किया।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • इस रिपोर्ट के अनुसार बेरोजगारी की दर में 0.6% की कमी देखी गई और 2019-20 के 4.8% की तुलना में 2020-21 में बेरोजगारी की दर गिरकर 4.2% हो गई।
  • पुरुषों में बेरोजगारी दर 2019-20 में 5.1% की तुलना में 2020-21 में घटकर 4.5 प्रतिशत हो गई है।
  • 2019-20 में 4.2 प्रतिशत की तुलना में 2020-21 में महिलाओं में बेरोजगारी दर घटकर 3.5 प्रतिशत हो गई।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 3.3% दर्ज की गई, जबकि शहरी क्षेत्रों में 6.7% की बेरोजगारी दर दर्ज की गई।
  • 2020-21 के दौरान काम करने वाले या काम की तलाश करने वाले या काम के लिए उपलब्ध श्रम बल में व्यक्तियों का प्रतिशत 41.6% था।
  • श्रमिक जनसंख्या अनुपात 39.8% है, जो पिछले वर्ष के 38.2% की दर से अधिक है।
  • सर्वेक्षण के अनुसार श्रमिको का प्रवासन दर 28.9% है। केवल 4.4% प्रवास ही रोजगार के कारण हुआ।
  • ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में महिलाओं की प्रवास दर क्रमशः 48 प्रतिशत और 47.8 प्रतिशत थी।

आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण

  • नियत समय अंतराल पर श्रम बल डेटा की उपलब्धता हेतु राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (National Statistics Office) ने अप्रैल 2017 में आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण की शुरुआत की है। यह राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा आयोजित किया जाने वाला एक वार्षिक सर्वेक्षण है।