चौथा हेली-इंडिया शिखर सम्मेलन 2022

  • 13 Oct 2022

10 अक्टूबर, 2022 को नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर, श्रीनगर में चौथे हेली-इंडिया शिखर सम्मेलन 2022 का उद्घाटन किया।

थीम - 'हेलीकॉप्टर फॉर लास्ट माइल कनेक्टिविटी'

महत्वपूर्ण तथ्य -

  • श्रीनगर के वर्तमान टर्मिनल को तीन गुना विस्तारित करने के साथ-साथ जम्मू में 861 करोड़ रुपये की लागत से सिविल एन्क्लेव बनाया जायेगा।
  • ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (ऐम्स) में आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए एक हेलीकॉप्टर तैनात करके ‘संजीवनी परियोजना’ शुरू की जाएगी|
  • देहरादून में तीसरे हेली-इंडिया शिखर सम्मेलन के दौरान 8 संकल्प लिए गए थे; जिसमेंहेली-सेवा पोर्टल, हेली-दिशा, हेलीकॉप्टर एक्सेलेरेटर सेल प्रदान करना हेलीकॉप्टर सेवा के लिए लैंडिंग और पार्किंग शुल्क को समाप्त करना, विशिष्ट हेलीकॉप्टर कॉरिडोर और हेलीपैड का निर्माण करना आदि।

जीके/जीएस फैक्ट

  • वर्ष 1947 से 2014 तक देश में केवल 74 हवाई अड्डे थे, वर्तमान समय में यह संख्या बढ़कर 141 हो गई है।