वाडा एथलीट बायोलॉजिकल पासपोर्ट संगोष्ठी- 2022

  • 13 Oct 2022

12 से 14 अक्टूबर, 2022 तक राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) और राष्ट्रीय डोप जांच प्रयोगशाला द्वारा नई दिल्ली में "वाडा एथलीट बायोलॉजिकल पासपोर्ट (एबीपी) संगोष्ठी- 2022" का आयोजन किया गया, जिसके उद्घाटन सत्र को खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने संबोधित किया |

महत्वपूर्ण बिंदु -

  • ये तीसरी वाडा एबीपी संगोष्ठी है, पहली बार भारत में इसकी मेजबानी की जा रही है।
  • इस संगोष्ठी में 56 देशों के 200 से ज्यादा प्रतिभागी, वाडा के अधिकारी, विभिन्न राष्ट्रीय डोपिंग रोधी संगठन, एथलीट पासपोर्ट प्रबंधन इकाइयों के प्रतिनिधि और विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।
  • पहली वाडा एबीपी संगोष्ठी को नवंबर 2015 में दोहा ( कतर) में डोपिंग रोधी लैब कतर द्वारा आयोजित किया गया था।
  • दूसरी वाडा एबीपी संगोष्ठी का आयोजन इटालियन फेडरेशन ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन (एफएमएसआई) द्वारा 2018 में रोम( इटली) में किया गया था।