उपभोक्ता मूल्य सूचकांक-अक्टूबर, 2022

  • 19 Nov 2022

अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (आधार 1986-87 = 100) कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए माह अक्टूबर, 2022 में 10 एवं 9 अंक बढ़कर क्रमशः 1159 तथा 1170 अंकों के स्तर पर रहे ।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • यह वृद्धि मुख्यतः चावल, गेहूँ-आटा, ज्वार, रागी, दालें, दूध, घी, ताज़ा/सूखी मछली, ताज़ा मुर्गी, प्याज, सूखी मिर्च, गरम मसाला, सब्जियाँ एवं फल, गुड़ इत्यादि की कीमतों के कारण रही ।
  • कृषि श्रमिकों के लिए 20 राज्यों के सूचकांकों में 1 से 16 अंकों की वृद्धि रही ।
  • तमिलनाडु राज्य का सूचकांक 1337 अंकों के साथ सूचकांक तालिका में शीर्ष पर रहा, जबकि हिमाचल प्रदेश राज्य का सूचकांक 913 अंकों के साथ सबसे नीचे रहा ।
  • अधिकतम वृद्धि मुख्यत: चावल, गेहूँ-आटा, ताजी मछली, प्याज, सूखी मिर्च, सब्जियाँ एवं फल इत्यादि की कीमतों में बढ़ोत्तरी के कारण रहीं ।
  • कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रा स्फीति की यथार्थ दर माह अक्टूबर, 2022 में 7.22% और 7.34% रही|