मारूत ड्रोन AG 365 एग्रीकाप्‍टर

  • 03 Jan 2023

नागर विमानन महानिदेशक ने 28 दिसंबर, 2022 को मारूत ड्रोन को DGCA किस्म का प्रमाणन और स्वीकृति प्रदान की है।

महत्वपूर्ण तथ्य :

  • यह कृषि कार्य के लिए तैयार भारत का पहला बहु-उपयोगी ड्रोन है।
  • मारुत ड्रोन द्वारा निर्मित बहुउद्देश्यीय कृषि ड्रोन एजी 365 ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से प्रमाणन अनुमोदन प्राप्त कर लिया है।
  • बहुउद्देश्यीय एजी 365 ड्रोन किसान को निवेश पर अधिक रिटर्न (आरओआई) देता है, क्योंकि इसे विशेष रूप से भारतीय परिस्थितियों के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • AG 365 की 1.5 लाख एकड़ से अधिक भूमि का व्यापक परीक्षण किया गया है और खेती में उपयोग के लिए इसके प्रदर्शन में सुधार किया गया है।