ह्यूमन राइट्स वॉच रिपोर्ट-2023

  • 16 Jan 2023

ह्यूमन राइट्स वॉच ने अपनी वर्ल्ड रिपोर्ट 2023 (33वाँ संस्करण) के अनुसार भारतीय अधिकारियों ने वर्ष 2022 के दौरान कार्यकर्त्ता समूहों एवं मीडिया पर अपनी कार्यवाही को अधिक "तीव्र और व्यापक" कर दिया।

रिपोर्ट के मुख्य बिंदु

  • रिपोर्ट में लगभग 100 देशों में मानवाधिकार स्थितियों की समीक्षा की गई है।
  • रिपोर्ट में पाया गया कि केंद्र सरकार हिंदू बहुसंख्यक विचारधारा को बढ़ावा दे रही है तथा अधिकारियों और समर्थकों को धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेद-भावपूर्ण व्यवहार करने एवं कभी-कभी हिंसक कार्रवाई हेतु भी उकसाती है।
  • इस रिपोर्ट में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामलों में अल्पसंख्यक समुदायों के प्रति सरकार के भेद-भावपूर्ण रुख बताया गया है।
  • अनुछेद 370 को हटाने तथा 3 साल पश्चात् भी दो केन्द्र्शासित प्रदेशों जम्मू–कश्मीर और लद्दाख में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध जारी रखा है।

जी के फैक्ट

ह्यूमन राइट्स वॉच

  • ह्यूमन राइट्स वॉच (HRW) एक अंतर्राष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन है |
  • इसकी स्थापना वर्ष 1978 में "हेलसिंकी वॉच" के रूप में हुई थी,
  • इसका उद्देश्य हेलसिंकी समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले देशों में अधिकारों के हनन की जाँच करना था।
  • इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क शहर में स्थित है।