जम्मू-कश्मीर में लीथियम भंडार की खोज

  • 11 Feb 2023

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) ने पहली बार जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले के सलाल-हैमाना क्षेत्र में 5.9 मिलियन टन के लीथियम भंडार का पता लगाया है। यह देश में मिला लीथियम का पहला भंडार है।

लीथियम का प्रयोग : लीथियम एक धातु है, जिसका प्रयोग इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी बनाने में किया जाता है।

  • लीथियम आयन बैटरियों की क्षमता ज्यादा होती है और अन्य रासायनिक क्रियाओं पर आधारित बैटरियों की तुलना में इनकी उम्र भी लंबी होती है।
  • लीथियम का प्रयोग ईवी बैटरियों के बनाने में उपयोग होता है।
  • लीथियम आयन बैटरियों के कारण ही इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज बढ़ाने में मदद मिली है।
  • वर्तमान में चीन और ऑस्ट्रेलिया लीथियम के बड़े उत्पादक हैं।