ग्लोबल क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स (जीक्यूआईआई)-2021

  • 13 Feb 2023

ग्लोबल क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स (जीक्यूआईआई) 2021 में भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) के तहत भारत की राष्ट्रीय मान्यता प्रणाली (India’s accreditation system ) को विश्व में 5वें स्थान पर रखा गया है।

  • भारत की समग्र क्यूआई प्रणाली रैंकिंग 10वें स्थान पर बनी हुई है।
  • मानकीकरण प्रणाली 9वें स्थान पर और मेट्रोलॉजी सिस्टम में विश्व में 21वें स्थान पर है।
  • विश्व के शीर्ष 25 देश मुख्य रूप से एशिया-प्रशांत, उत्तरी अमेरिका और यूरोप में स्थित हैं।

जीक्यूआईआई रैंकिंग : जीक्यूआईआई रैंकिंग की कार्यप्रणाली वर्ष के दौरान विभिन्न स्रोतों से एकत्र किए गए आंकड़ों को ध्यान में रखती है। GQII गुणवत्ता बुनियादी ढांचे (QI) के आधार पर विश्व की 184 अर्थव्यवस्थाओं को रैंक करता है। क्यूआई अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए तकनीकी रीढ़ है, जिसमें मेट्रोलॉजी, मानकीकरण, मान्यता और एक समान मूल्यांकन सेवाएं व्यापारिक भागीदारों के बीच विश्वसनीयता और विश्वास को बढ़ाती हैं।