राजस्थान में 19 नए जिले की घोषणा

  • 18 Mar 2023

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 मार्च 2023 को राज्य में 19 नए जिलों और 3 संभागीय मुख्यालयों के गठन की घोषणा की। अब राज्य में जिलों की संख्या 50 हो गई है।

  • राजस्थान में अब 33 से बढ़कर 50 जिले हो जाएंगे, जबकि संभाग की संख्या 7 से बढ़कर 10 हो जाएगी।
  • राज्य में अनूपगढ, ब्यावर, बालोतरा, डीग, डीडवाना, दूदू, गंगापुर सीटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपुतली, बहरोड़, खैरथल, फलोदी, सलुंबर, सांचोर, शाहपुरा और नीम का थाना नए जिले होंगे।
  • राजस्थान में तीन नए संभाग - बांसवाड़ा, पाली और सीकर होंगे। अब तक जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और बीकानेर संभाग थे।