ब्रिटिश कंसल्टेंसी ‘स्काईट्रैक्स’ द्वारा विश्व के सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट की सूची जारी

  • 18 Mar 2023

16 मार्च 2023 को ब्रिटिश कंसल्टेंसी ‘स्काईट्रैक्स’ ने विश्व के 100 सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट की सूची जारी की है। 2023 की इस सूची में सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट को पहला स्थान दिया गया है।

  • एम्स्टर्डम में पैसेंजर टर्मिनल एक्सपो में आयोजित वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स के दौरान इसकी घोषणा की गयी है।
  • इस सूची में कतर का हमद इंटरनैशनल एयरपोर्ट दूसरे, जापान का हनेदा एयरपोर्ट तीसरे और दक्षिण कोरिया का इंचियोन एयरपोर्ट चौथे स्थान पर है।
  • भारत का कोई भी एयरपोर्ट टॉप 20 में भी शामिल नहीं है। इस रैंकिंग में दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट 36वें स्थान पर है।
  • दोहा का हमद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, जो 2021 और 2022 वर्ल्ड एयरपोर्ट ऑफ़ द ईयर का अवार्ड जीता था, इस वर्ष दूसरे स्थान पर है।
  • फ्रांस के चार्ल्स दी गॉल एयरपोर्ट को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है। इस एयरपोर्ट ने भोजन और अवकाश सुविधाओं की श्रेणियों में विश्व का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का आवर्ड जीता है।

स्काईट्रैक्स :- यह यूनाइटेड किंगडम स्थित एक कंसल्टेंसी है जो एक एयरलाइन और हवाई अड्डे की समीक्षा और रैंकिंग साइट को ऑपरेट करती है। चांगी एयरपोर्ट को 12वीं बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डे का दर्जा मिला है।