7 राज्यों में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने की घोषणा

  • 18 Mar 2023

देश के 7 राज्यों - तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाएंगे। इन पार्कों को 2027-28 तक पूरा किया जाना है।

  • पीएम मित्र पार्क का उद्देश्य कपड़ा निर्माण और निर्यात के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है।
  • प्रस्तावित पार्कों से कपड़ा उद्योग की प्रतिस्पर्धात्मकता (Competitiveness) को बढ़ाने की उम्मीद है।
  • इस योजना के जरिए पार्कों के माध्यम से 70,000 करोड़ रुपये का निवेश और 20 लाख रोजगार सृजन की परिकल्पना की गई है।
  • यह ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ का एक बेहतरीन उदाहरण होगा।
  • टेक्सटाइल पार्क बनने से करीब तीन लाख लोगों को रोजगार मिलेगा और करीब 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश आएगा।
  • उत्तर प्रदेश के लखनऊ, महाराष्ट्र के अमरावती, तेलंगाना के वारंगल, तमिलनाडु के विरधुनगर, कर्नाटक के कलबुर्गी, मध्यप्रदेश के धार और गुजरात के नवसारी में मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाएंगे।