स्काई रुट ऐरोस्पस ने किया 3D – प्रिंटेड क्रायोजेनिक इंजन का परीक्षण

  • 05 Apr 2023

निजी रॉकेट निर्माता स्काईरूट एयरोस्पेस ने 4 अप्रैल 2023 को अपने 3डी प्रिंटेड क्रायोजेनिक इंजन धवन-2 का 200 सेकंड की अवधि का परीक्षण किया। रॉकेट का नाम भारत के अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ. सतीश धवन के नाम पर है।

  • कंपनी ने इस इंजन को अपने भारी वाहन विक्रम टू के लिए विकसित किया है।
  • स्काईरूट ने अपनी पहली उप-कक्षीय उड़ान का निष्पादन वर्ष 2022 नवंबर में किया था।
  • इस प्रक्षेपण में एकल चरण ठोस ईंधन विक्रम एस रॉकेट का प्रयोग किया गया।
  • रॉकेटों की इस श्रृंखला में विक्रम वन रॉकेट पहला ऐसा रॉकेट है जिसे कंपनी द्वारा विकसित किया जा रहा है।
  • इस रॉकेट में कंपनी तीन ठोस ईंधन चरणों का इस्तेमाल उपग्रहों को कक्षा में ले जाने के लिए करेगी।