इजरायल ने नया ऑफेक-13 जासूसी सैटेलाइट लांच किया

  • 05 Apr 2023

इजराइल ने 5 अप्रैल, 2023 को अपना नया जासूसी सैटेलाइट ऑफेक-13 को ऑर्बिट में उतारा। यह सैटेलाइट, इजराइली सेना और खुफिया एजेंसियों को उन्नत खुफिया क्षमताओं प्रदान करने के लिए है। ऑफेक-13 इजराइली एयरबेस पाल्माकिम से लॉन्च किया गया।

  • ऑफेक-13 उपग्रह इजराइल के जासूसी उपग्रह श्रृंखला “ऑफेक” की नवीनतम जोड़ी है, जो 1988 से संचालन में हैं।
  • इस सैटेलाइट में उच्च रिजोल्यूशन इमेजिंग और भूमि स्टेशनों को रियल-टाइम खुफिया सूचना भेजने की क्षमता है।
  • इस उपग्रह से इजराइली सेना को उसकी सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी मिलने की उम्मीद है।
  • ओफेक-13 सैटेलाइट का सैन्य उपयोगों के अलावा प्राकृतिक संसाधनों और आपदा सहायता प्रबंधन जैसे नागरिक उद्देश्यों के लिए भी होगा।