एनपीएस पेंशन लाभ में सुधार के लिए समिति गठित

  • 08 Apr 2023

भारत सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत सरकारी कर्मचारियों के पेंशन लाभों को बढ़ाने के तरीकों की खोज करने के लिए 6 अप्रैल 2023 को एक समिति गठित की है।

  • वित्त सचिव इस समिति का अध्यक्ष होगा साथ ही इसमें तीन और सदस्य होंगे।
  • कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के सचिव, वित्त विभाग में विशेष सचिव, और पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) के चेयरमैन इस समिति के सदस्य होंगे।
  • सरकारी कर्मचारियों के लिए NPS में कोई आवश्यक बदलाव को समिति देखेगी और सरकारी कर्मचारियों के पेंशन लाभों को बढ़ाने के उपाय सुझाएगी।
  • कुछ राज्य सरकारों ने अंतिम वेतन पर आधारित एक निश्चित पेंशन प्रदान करने वाले पुराने पेंशन योजना में वापस जाने की घोषणा की है।