कुमार मंगलम बिड़ला को ‘बिजनेस लीडर ऑफ द डिकेड’ पुरस्कार


ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) द्वारा आयोजित 13वें मैनेजिंग इंडिया अवॉर्ड्स के समारोह में, आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला को “बिजनेस लीडर ऑफ द डेकेड अवॉर्ड” प्रदान किया गया।

  • बिरला को विविध ग्रुप के ऑपरेशन को समेकित और सुव्यवस्थित करने में उनके नेतृत्व के लिए मान्यता दी गई।
  • ‘एआईएमए-जेआरडी टाटा कॉर्पोरेट लीडरशिप’ अवॉर्ड टाटा स्टील के चेयरमैन टी वी नरेंद्रन को दिया गया, जबकि अग्रणी इंजीनियरिंग सेवा कंपनी एबीबी इंडिया को ‘वर्ष की एमएनसी’ अवॉर्ड मिला।
  • AIMA मैनेजिंग इंडिया अवार्ड्स में, आजतक के राहुल कंवल को ‘मीडिया में उत्कृष्ट योगदान’ अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • भारत में खुदरा भुगतान और समझौते प्रणाली का संचालन करने वाली नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) को ‘वरिष्ठ PSU ऑफ द ईयर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया।

ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) :- यह एक गैर-लाभकारी संगठन है जिसका उद्देश्य भारत में प्रबंधन कौशल और अभ्यासों को बढ़ावा देना है। यह प्रबंधन के क्षेत्र में व्यवसायिकों के लिए नेटवर्किंग, ज्ञान साझा करने और करियर विकास के लिए एक मंच प्रदान करता है।