ICICI बैंक ने UPI भुगतान के लिए EMI सुविधा शुरू की

  • 15 Apr 2023

ICICI बैंक ने 11 अप्रैल, 2023 को QR कोड स्कैन करके किए गए UPI भुगतान के लिए आसान ईएमआई सुविधा शुरू की है।

  • बैंक की 'बाय नाउ, पे लेटर' सेवा के लिए पात्र ग्राहक तत्काल, आसान और निर्बाध तरीके से ईएमआई सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
  • इस सुविधा का लाभ इलेक्ट्रॉनिक्स, किराने का सामान, फैशन परिधान, यात्रा और होटल बुकिंग जैसी कई श्रेणियों में उठाया जा सकता है।
  • ग्राहक 3,6 और 9 महीनों में आसान किस्तों में 10,000 रुपये से अधिक लेनदेन राशि का भुगतान कर सकते हैं।
  • आईसीआईसीआई बैंक ने 2018 में पे लेटर की सुविधा शुरू की थी। यह सुविधा ग्राहकों को पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस तरीके से खरीददारी करने में सक्षम बनाती है।