दलाई लामा को 64 साल बाद रेमन मैग्सेसे पुरस्कार मिला

  • 27 Apr 2023

तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को 26 अप्रैल, 2023 को रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दलाई लामा यह पुरस्कार को 64 साल बाद मिला है।

  • दलाई लामा को यह पुरस्कार तिब्बती समुदाय के लिए संघर्ष करने और तिब्बती संस्कृति को प्रेरणा दिलाने के लिए दिया गया।
  • उन्हें इस अवॉर्ड के लिए 1959 में चुना गया था, लेकिन तब चीन की वजह से वह तिब्बत से भागकर भारत आ गए थे, इस वजह से पुरस्कार लेने नहीं जा सके थे।
  • अब 64 साल के बाद रेमन मैग्सेसे की टीम दलाई लामा को हिमाचल स्थित उनके घर पर यह पुरस्कार देने पहुंची।
  • दलाई लामा को दिया जाने वाला यह पहला इंटरनेशनल अवॉर्ड था।
रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड :- यह पुरस्कार फिलीपींस के 7वें राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे की याद में दिया जाता है। इसकी स्थापना 1957 में की गई थी। सामाजिक सुधार के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसे एशिया का नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता है।