NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स ने PPRO के साथ समझौता किया

  • 02 May 2023

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की सहायक कंपनी एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) ने रुपे कार्ड और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का विस्तार करने के लिए वैश्विक डिजिटल भुगतान बुनियादी ढांचा प्रदाता पीपीआरओ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

  • समझौते का उद्देश्य भुगतान सेवा प्रदाताओं (पीएसपी) और वैश्विक व्यापारी अधिग्रहणकर्ताओं जैसे वैश्विक ग्राहकों में रुपे कार्ड और यूपीआई स्वीकृति का विस्तार करना है।
  • पीपीआरओ के वैश्विक ग्राहकों में भुगतान सेवा प्रदाता और विश्व भर के वैश्विक व्यापारी अधिग्रहणकर्ता शामिल हैं।
  • यूपीआई और पीपीआरओ के समझौते से, भारतीय उपभोक्ता विश्व भर के व्यापारियों के साथ ऑनलाइन खरीदारी करने और यूपीआई के माध्यम से भुगतान करने में सक्षम होंगे।
  • यह साझेदारी विदेशी बाजारों में एनआईपीएल के विस्तार को भी बढ़ावा देगी और भारत को पीपीआरओ के स्थानीय भुगतान विधि कवरेज मानचित्र में जोड़ेगी।
  • फरवरी 2023 में, भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत और सिंगापुर के निवासियों के लिए तेजी से सीमा पार प्रेषण की सुविधा के लिए यूपीआई-पेनाउ लिंकेज की घोषणा की।
  • आरबीआई और एनपीसीआई यूपीआई की पहुंच बढ़ाने के लिए थाईलैंड, श्रीलंका और अन्य देशों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं।

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम :- यह भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा स्थापित एक निगम है जिसे भारत में विभिन्न खुदरा भुगतान प्रणालियों के लिए कल्पित किया गया है। इसकी स्थापना 2008 में हुई है।