विश्व की पहली आरएसवी वैक्सीन को स्वीकृति

  • 05 May 2023

अमरीका के खाद्य और औषधि प्रशासन ने 3 मई, 2023 को विश्व की पहली रेस्पेरेट्री सिंकाइटियल वायरल-आरएसवी की व्यस्कों के लिए बनाई गई वैक्सीन को स्वीकृति दे दी है।

  • जीवन घातक बीमारी से लोगों को बचाने के लिए पहली आरएसवी वैक्सीन को मंजूरी मिलना जन स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।
  • आरएसवी संक्रमण बच्चों के बीच काफी प्रचलित है, लेकिन कभी कभी यह व्यस्क जनसंख्या को भी प्रभावित कर सकता है।
  • अमरीका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों से इस वैक्सीन को मंजूरी मिलना बाकी है।

रेस्पिरेटरी सिंकिटियल वायरस वैक्सीन (आरएसवी वैक्सीन) :- यह एक वैक्सीन है जो रेस्पिरेटरी सिंकिटियल वायरस द्वारा संक्रमण को रोकता है , RSV अनुमानित 64 मिलियन लोगों को प्रभावित करता है और प्रति वर्ष दुनिया भर में 160,000 लोगों की मौत का कारण बनता है।