ऊना में एथेनॉल प्लांट स्थापित करने की योजना

  • 18 May 2023

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 16 मई, 2023 को कहा कि, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ऊना जिले के जीतपुर बहेरी में एथेनॉल संयंत्र स्थापित करेगी।

  • एचपीसीएल द्वारा 30 एकड़ भूमि पर लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से यह संयंत्र स्थापित किया जाएगा।
  • राज्य सरकार परियोजना में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी निवेश करने के लिए तैयार है।
  • यह एथेनॉल संयंत्र कांगड़ा, हमीरपुर और बिलासपुर के स्थानीय लोगों और किसानों के लिए स्वरोजगार के अवसर पैदा करेगा।
  • साथ ही पंजाब के पड़ोसी जिलों को भी अनाज आधारित एथेनॉल संयंत्र से लाभ होगा।
  • हिमाचल प्रदेश में 11149.50 मेगावाट क्षमता की 172 जलविद्युत परियोजनाएं कार्यशील हो चुकी हैं, जबकि 2454 मेगावाट क्षमता की 58 परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड :- यह भारत सरकार की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत तेल शोधन और विपणन करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी है।