भवानी देवी ने एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप में कास्य पदक जीता

  • 20 Jun 2023

भवानी देवी ने 19 जून, 2023 को चीन के वुक्सी में एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप में कास्य पदक जीता, भवानी देवी ऐसा करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बनीं हैं।

  • भवानी 14-15 के स्कोर से उज्बेकिस्तान की ज़ैनब दयाबेकोवा से सेमीफ़ाइनल मैच हार गईं।
  • क्वार्टर फाइनल में भवानी ने मौजूदा विश्व चैम्पियन जापान की मिसाकी एमुरा को 15-10 के स्कोर से हरायी।
  • भवानी देवी ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज हैं, जो टोक्यो 2020 ओलंपिक में भाग लिया।
  • भवानी की अगली चुनौती 22 से 30 जुलाई तक मिलान में होने वाली विश्व चैंपियनशिप होगी।

एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप :- इसका आयोजन एशियन फेंसिंग कॉन्फेडरेशन द्वारा एशिया-ओशिनिया जोन के लिए किया जाता है। पहली चैंपियनशिप 1973 में तेहरान में आयोजित की गई थी। यह एशिया-ओशिनिया क्षेत्र में तलवारबाज़ों के लिए अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है।