साइबर सुरक्षा के लिए ‘माया’ ऑपरेटिंग सिस्टम

  • 10 Aug 2023

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए साइबर हमलों के खिलाफ रक्षा मंत्रालय ने सुरक्षित ऑपरेटिंग सिस्टम ‘माया’ विकसित किया है।

  • ‘Maya OS’ नामक स्वदेशी रूप से विकसित ऑपरेटिंग सिस्टम को रक्षा मंत्रालय के सभी कम्प्यूटरों में इंस्टॉल किया जाएगा।
  • स्वदेशी विंडोज माया से रक्षा मंत्रालय का साइबर सुरक्षा तंत्र और भी मजबूत हो जाएगा। साथ ही विदेशी सॉफ्टवेयर पर निर्भरता कम होगी।
  • इस ऑपरेटिंग सिस्टम को शुरू करने का उद्देश्य बढ़ते साइबर खतरों के लिए देश के साइबर सुरक्षा उपायों को उन्नत करना है।
  • माया में विंडोज की तरह इंटरफ़ेस और सभी कार्यक्षमताएं हैं तथा उपयोगकर्ताओं को इस परिवर्तन से ज्यादा अंतर महसूस नहीं होगा।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम माया का नाम भ्रम की प्राचीन भारतीय अवधारणा के नाम पर रखा गया है, जो वास्तविकता की भ्रामक उपस्थिति से जुड़ा है।
  • ओपन-सोर्स ‘उबंटू’ पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम माया साइबर खतरों से बचाता है। साथ ही सुरक्षा को बढ़ाते हुए एक इंटरफेस उपलब्ध करता है।
  • 15 अगस्त 2023 तक रक्षा मंत्रायल में इंटरनेट से जुड़े सभी कंप्यूटरों पर माया को स्थापित (install) करने का निर्देश दिया गया है।

उबंटू :- यह ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो कंप्यूटर, सर्वर और दूसरे उपकरणों पर चलता है। यह मुफ्त ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर है, जिसे कोई भी उपयोग और संशोधित कर सकता है।