अनुसंधान राष्ट्रीय शोध फाउंडेशन विधेयक-2023 पारित

  • 10 Aug 2023

संसद ने अनुसंधान राष्ट्रीय शोध फाउंडेशन विधेयक-2023 पारित कर दिया। राज्यसभा ने 9 अगस्त को इस विधेयक को स्वीकृति दी। लोक सभा में इसे 7 अगस्त को पारित किया जा चुका है।

  • विधेयक का उद्देश्य गणित, विज्ञान, तथा पर्यावरण के क्षेत्र में अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता के लिए अनुसंधान राष्ट्रीय शोध फाउंडेशन की स्थापना करना है।
  • अनुसंधान कानून भारत के विकसित देशों की चुनिंदा लीग में शामिल होने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
  • विधेयक में 50,000 करोड़ रूपये का एक कोष स्थापित करने का प्रस्ताव है।
  • कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व फंड का उपयोग करके निजी क्षेत्र के योगदान के साथ, अनुसंधान और विकास को बढ़ावा दिया जाएगा।