न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड ने GSAT-24 के लिए टाटा प्ले के साथ साझेदारी की

  • 10 Aug 2023

न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड ने जी सैट-24 को चालू करने के लिए टाटा प्ले के साथ साझेदारी की। न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड ने 7 अगस्त, 2023 को टाटा प्ले के साथ साझेदारी करके इस उपग्रह के काम करने की शुरुआत की।

  • डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) सेवा प्रदाता टाटा प्ले (जिसे पहले टाटास्काई के नाम से जाना जाता था) ने अपने समर्पित जीएसएटी-24 उपग्रह से टेलीविजन चैनलों का प्रसारण शुरू कर दिया है।
  • टाटा प्ले की अब बैंडविड्थ क्षमता काफी बढ़ गई है। इस बढ़ी हुई बैंडविड्थ से कंपनी अपने यूजर्स को और भी बेहतर पिक्चर और साउंड प्रदान कर पाएगी।
  • टाटा प्ले अब सभी डीटीएच प्लेटफार्मों के बीच सबसे बड़ा उपग्रह बैंडविड्थ प्रदाता बनने के साथ 50% अधिक चैनल प्रसारित कर पाएगा।
  • वर्तमान में टाटा प्ले के 600 चैनल हैं।GSAT-24 उपग्रह के शामिल होने से यह 900 चैनल प्रसारित करने में सक्षम होगा।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' दृष्टिकोण के अनुरूप जून, 2022 में जी सैट-24 उपग्रह लॉन्च किया गया था।