पश्चिमी ब्रिटिश कोलंबिया क्षेत्र में आपातकाल की घोषणा

  • 21 Aug 2023

कनाडा सरकार ने 18 अगस्त, 2023 को देश के पश्चिमी ब्रिटिश कोलंबिया क्षेत्र में आपात स्थिति घोषित कर दी है।

  • आपात स्थिति की घोषणा पश्चिम केलोना शहर के आसपास के क्षेत्र में जंगल की आग फैलने से और अधिक घरों के नष्ट होने की आशंका के बाद की गई है।
  • मैकडॉगल क्रीक जंगल की आग 64 हेक्टेयर से बढ़कर 6,800 हेक्टेयर क्षेत्र में फैल गई है।
  • जंगल की इस भीषण आग के कारण 50 प्रतिशत से अधिक लोगों को विस्थापित करना पड़ा है।
  • जंगल की भीषण आग का कारण जलवायु परिवर्तन, सूखा और बिजली गिरने के साथ-साथ प्रकृति को नुकसान पहुंचाने वाली मानवीय गतिविधियां हैं।