US FDA ने गर्भवती महिलाओं के लिए RSV वैक्सीन को मंजूरी दी

  • 22 Aug 2023

अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने 21 अगस्त 2023 को नवजात शिशुओं को रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस (RSV) से बचाने वाले पहले टीके को मंजूरी दे दी। टीके का निर्माण फाइजर ने किया है।

  • संयुक्त राज्य अमेरिका ऐसा पहला देश बना है जिसने गर्भवती महिलाओं के लिए एक टीके को मंजूरी दी है।
  • यह टीका शिशुओं में रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस (आरएसवी) के कारण होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाव में मददगार साबित होगा।
  • यह टीका माताओं को उनकी गर्भावस्था के अंत में दिया जाता है और शिशुओं को उनके जीवन के पहले छह महीनों तक सुरक्षा प्रदान करता है।

रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस (RSV):-RSV एक सामान्य आरएनए रेस्पिरेटरी वायरस है, जो 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करता है। फ्लू की तरह इसके भी मामले ज्यादातर अक्टूबर से मार्च के दौरान सामने आते हैं। इस बीच बच्चों में खांसी, नाक बहना, बुखार, घरघराहट, भूख न लगना आदि लक्षण सामने आते हैं।