इजरायली शोधकर्ताओं ने स्टेम कोशिकाओं से कृत्रिम भ्रूण बनाया

  • 08 Sep 2023

इजरायल के वीजमैन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के वैज्ञानिकों ने हाल ही में प्रयोगशाला में विकसित स्टेम कोशिकाओं का उपयोग करके सफलतापूर्वक मानव भ्रूण का पूर्ण सिंथेटिक मॉडल विकसित किया।

  • कृत्रिम भ्रूणों का पोषण गर्भ के बाहर किया गया और वे विकास के 14 दिनों तक जीवित रहे।
  • यह खोज, जिसे 1 अगस्त को पीयर-रिव्यू जर्नल सेल में प्रकाशित किया गया था, यह पहली बार है कि किसी भी प्रजाति का एक उन्नत भ्रूण अकेले स्टेम कोशिकाओं से बनाया गया है।