अमेजन ने अपना पहला सैटेलाइट लॉन्च किया

  • 09 Oct 2023

अमेजन ने 6 अक्टूबर, 2023 को अपना पहला सैटेलाइट लॉन्च किया, जिसे कंपनी ने 'प्रोजेक्ट कुइपर' नाम दिया है।

  • अमेजन अपने इस प्रोजेक्ट के जरिये एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के स्टारलिंक को टक्कर देगी।
  • फ्लोरिडा के केप कैनेवरल से यूनाइटेड लॉन्च अलायंस (ULA) एटलस-5 रॉकेट के माध्यम से ‘कुइपरसैट-1’ और ‘कुइपरसैट-2’ लॉन्च किए गए।
  • इन्हें धरती से करीब 500 किलोमीटर ऊपर स्थित कक्षा में स्थापित किया गया है।
  • कंपनी को सरकार से 3,200 से अधिक उपग्रह कक्षा में छोड़ने की अनुमति मिल गई है। ये उपग्रह धरती पर इंटरनेट सेवाओं को बढ़ाने में मदद करेंगे।