पीएम गतिशक्ति का सार-संग्रह जारी

  • 16 Oct 2023

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 13 अक्टूबर, 2023 को ‘पीएम गतिशक्ति’ योजना के 2 वर्ष पूरे होने के अवसर पर "पीएम गतिशक्ति का सार-संग्रह" जारी किया।

  • इस सार-संग्रह में पीएम गतिशक्ति को अपनाने और इसके लाभों के संबंध में 8 'अनुकरणीय उपयोग के मामलों' (Exemplary Use Cases) पर प्रकाश डाला गया है।
  • विगत 2 वर्षों में, पीएम गतिशक्ति 7,000 किलोमीटर से अधिक दूरी के एक्सप्रेसवे की योजना बनाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण रही है, जिसमें जीआईएस मानचित्रों के माध्यम से क्षेत्रीय सर्वेक्षणों में तेजी आई है।
  • पीएम गतिशक्ति के तहत, वर्ष 2022-23 में नई रेलवे लाइनों के लिए 400 से अधिक परियोजनाओं हेतु अंतिम अवस्थिति का सर्वेक्षण (Final Location Surveys) किया गया है, जबकि पिछले वर्ष 57 परियोजनाओं हेतु यह सर्वेक्षण किया गया था।
  • इसके परिणामस्वरूप 13,500 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइनों की योजना बनाई गई है।
  • 13 अक्टूबर, 2021 को पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान (PMGS –NMP) का शुभारंभ किया गया था।
  • इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य विभिन्न आर्थिक क्षेत्रों को मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी बुनियादी ढाँचा प्रदान करना है।