गांधीनगर के कलोल में इफको के नैनो डीएपी (तरल) संयंत्र का शुभारंभ

  • 25 Oct 2023

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 24 अक्टूबर, 2023 को गुजरात के गांधीनगर जिले के कलोल में इफको के नैनो डीएपी (तरल) संयंत्र का लोकार्पण किया।

  • इफको की कलोल इकाई ग्रीन टेक्नोलोजी आधारित नैनो डीएपी की लगभग 42 लाख बोतल का उत्पादन करेगी जिससे किसानों को लाभ होगा।
  • इस प्लांट से रोजाना 500 एमएल वाली 2 लाख बोतलों का उत्पादन होगा। प्रत्येक बोतल 45 किलो के बैग के बराबर होगी तथा 1 बोतल की कीमत 600 रुपये होगी।
  • वर्तमान में देश में 384 लाख टन उर्वरक का उत्पादन होता है। इसमें सहकारी समितियां लगभग 132 लाख टन उत्पादन करती हैं। इसमें अकेले इफको 90 लाख टन उत्पादन करता है।
  • गृह मंत्री के अनुसार इफको ने नैनो उर्वरकों का एक पेटेंट पंजीकृत किया है। इसके तहत अगले 20 वर्षों तक विश्व में कहीं भी तरल यूरिया और तरल डीएपी की बिक्री पर उसे 20 प्रतिशत रॉयल्टी मिलेगी।