सामयिक
बैंकिंग, फाइनेंस, सेवा और बीमा:
क्रेड ने लॉन्च किया 'क्रेड मिंट'
फिनटेक प्लेटफॉर्म क्रेड (CRED) ने 20 अगस्त, 2021 को 'क्रेड मिंट' (CRED Mint) नाम से एक नया 'पीयर-टू-पीयर लेंडिंग फीचर' (peer-to-peer lending feature) लॉन्च करने की घोषणा की।
- 'क्रेड मिंट' क्रेड प्लेटफॉर्म का पहला समुदाय-संचालित उत्पाद है, जो सदस्यों को अन्य विश्वासपात्र सदस्यों को उधार देकर निष्क्रिय पड़े धन पर ब्याज अर्जित करने में सक्षम बनाता है।
- उत्पाद को RBI द्वारा पंजीकृत पीयर-टू-पीयर NBFC, 'लिक्वीलोन्स' (Liquiloans) के साथ साझेदारी में लॉन्च किया जा रहा है।
- 'क्रेड मिंट' में भाग लेने वाले सदस्य प्रति वर्ष 9% तक की ब्याज दरों को अर्जित कर सकते हैं।
एलआईसी ने लॉन्च किया 'आनंद' मोबाइल ऐप
- भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने 25 अगस्त, 2021 को जीवन बीमा पॉलिसी करने के लिए एजेंटों या मध्यस्थों के लिए 'आनंद' (ANANDA: Atma Nirbhar Agents New Business Digital Application) मोबाइल ऐप लॉन्च किया है।
- 'आधार' आधारित ई-प्रमाणीकरण का उपयोग करते हुए पेपरलेस केवाईसी प्रक्रिया पर निर्मित, डिजिटल एप्लिकेशन एजेंट या मध्यस्थ की मदद से पेपरलेस मॉड्यूल के माध्यम से जीवन बीमा पॉलिसी प्राप्त करने की प्रक्रिया का एक साधन है।
कर्नाटक बैंक ने लॉन्च किया 'केबीएल फास्टैग'
- कर्नाटक बैंक ने 25 अगस्त, 2021 को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और फास्टैग प्रोसेसर वर्ल्डलाइन (FASTag processor Worldline) के साथ मिलकर देश भर के टोल प्लाजा पर वाहनों की निर्बाध आवाजाही की सुविधा के लिए प्री-लोडेड भुगतान साधन 'केबीएल फास्टैग' (KBL FASTag) लॉन्च किया है।
- फास्टैग उपयोगकर्ताओं को समय, ईंधन और धन की बचत करके टोल प्लाजा के माध्यम से पारगमन के दौरान आसानी और सुविधा प्रदान करता है।
- कर्नाटक बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी महाबलेश्वर एमएस हैं।
बार्कलेज ने की भारत के परिचालन में 3,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा
बार्कलेज बैंक पीएलसी इंडिया ने 26 अगस्त, 2021 घोषणा की कि उसके प्रधान कार्यालय ने भारत में अपनी प्रगति में तेजी लाने के लिए 3,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है।
- इस निवेश के साथ, देश में ब्रिटिश बैंक की निवेशित पूंजी बढ़कर 8,300 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी। यह भारत में उसके परिचालन में अब तक का सबसे बड़ा पूंजी निवेश है।
- देश में अपने विस्तार के हिस्से के रूप में, बार्कलेज बैंक पीएलसी ने फरवरी 2021 में गुजरात के गिफ्ट सिटी में अपनी अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग इकाई शाखा का उद्घाटन किया था।
- बार्कलेज बैंक पीएलसी, की 1990 से भारत में शाखा मौजूद है। बार्कलेज पीएलसी एक ब्रिटिश बहुराष्ट्रीय सार्वभौमिक बैंक है, जिसका मुख्यालय लंदन में है।
अजय कुमार आरबीआई के नए कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत
- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 20 अगस्त, 2021 को अजय कुमार को नए कार्यपालक निदेशक (Executive Director- ED) के रूप में पदोन्नत किया है।
- ED के रूप में पदोन्नति से पहले, अजय कुमार क्षेत्रीय निदेशक के रूप में बैंक के नई दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख थे।
- कुमार ने अपने तीन दशकों के कार्यकाल में रिजर्व बैंक के विदेशी मुद्रा, बैंकिंग पर्यवेक्षण, वित्तीय समावेशन, मुद्रा प्रबंधन और अन्य क्षेत्रों में कार्य किया है।
- कार्यपालक निदेशक के रूप में कुमार मुद्रा प्रबंधन विभाग, विदेशी मुद्रा विभाग और परिसर विभाग का कार्यभार संभालेंगे।
आरबीआई ने सिक्के वितरण को लेकर बढ़ायी बैंकों के लिये प्रोत्साहन राशि
- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 1 सितंबर, 2021 को आम जनता को सिक्कों के वितरण के लिए बैंकों के लिए प्रोत्साहन राशि 25 रुपये प्रति बैग से बढ़ाकर 65 रुपये कर दी है।
- बैंकों को ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में सिक्का वितरण के लिए प्रति बैग 10 रुपये का अतिरिक्त प्रोत्साहन भी प्रदान किया जाएगा।
- यह स्वच्छ नोट नीति के समग्र उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए और यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि सभी बैंक शाखाएं नोटों के आदान-प्रदान और सिक्कों के वितरण के संबंध में लोगों को बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करें।
कोविड प्रभावित क्षेत्रों के लिए कर्ज गारंटी योजना
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 30 जून, 2021 को कोविड-19 की दूसरी लहर से स्वास्थ्य क्षेत्र में आई बाधाओं को देखते हुए स्वास्थ्य/चिकित्सा अवसंरचना से संबंधित परियोजनाओं के विस्तार (ब्राउनफील्ड) और ग्रीनफील्ड परियोजनाओं को वित्तीय गारंटी कवर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 50,000 करोड़ के वित्तपोषण में सक्षम बनाने के लिए ‘कोविड प्रभावित क्षेत्रों के लिए कर्ज गारंटी योजना’ (Loan Guarantee Scheme for Covid Affected Sectors- LGSCAS) को स्वीकृति दे दी है।
- इसके अलावा, मंत्रिमंडल ने आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (Emergency Credit Line Guarantee Scheme (ECLGS) के तहत 1,50,000 करोड़ रुपये तक के अतिरिक्त वित्तपोषण को भी स्वीकृति दी है।
आईसीआईसीआई बैंक ने लॉन्च किया ‘सैल्यूट डॉक्टर्स’
आईसीआईसीआई बैंक ने 1 जुलाई, 2021 को डॉक्टरों के लिए एक व्यापक बैंकिंग डिजिटल सॉल्यूशंस ‘सैल्यूट डॉक्टर्स' (Salute Doctors) शुरू करने की घोषणा की।
- यह एक मेडिकल छात्र से लेकर एक वरिष्ठ चिकित्सा सलाहकार से लेकर अस्पताल या क्लीनिक के मालिक तक, प्रत्येक डॉक्टर के लिए अनुकूलित बैंकिंग के साथ-साथ मूल्य वर्धित सेवाएं प्रदान करता है। ‘सैल्यूट डॉक्टर्स’ डॉक्टरों को नवीन सेवाओं की एक शृंखला प्रदान करता है।
- पहला, निजी और व्यावसायिक बैंकिंग के लिए प्रीमियम बचत और चालू खातों की एक शृंखला; दूसरा, आवास, वाहन, शिक्षा, चिकित्सा उपकरण, क्लीनिक या अस्पताल और बिजनेस के लिए ऋण का विशेष रूप से व्यवस्थित सेट; तीसरा, डॉक्टरों को उनकी जीवन शैली की जरूरतों को पूरा करने में मदद करने तथा क्लीनिक/अस्पताल को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने हेतु उद्योग की पहली मूल्य वर्धित सेवाएं (first value added services)।
बैंक ऑफ इंडिया करेगा बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस उत्पादों का वितरण
7 जुलाई, 2021 को बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस और बैंक ऑफ इंडिया ने एक कॉरपोरेट एजेंसी समझौता किया है।
- समझौते के तहत बैंक अपनी शाखाओं के नेटवर्क और देश भर में कुछ अन्य सुविधाओं के माध्यम से सामान्य बीमाकर्ता बजाज आलियांज के उत्पादों का वितरण करेगा।
- समझौते के तहत बैंक के ग्राहकों को मोटर, स्वास्थ्य, घर और यात्रा बीमा जैसे व्यक्तिगत उत्पादों के साथ-साथ इंजीनियरिंग और समुद्री बीमा जैसे वाणिज्यिक उत्पादों की व्यक्तिगत शृंखला की पेशकश की जाएगी। बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी तपन सिंघल हैं।
तेलंगाना सहकारी बैंक को मिला नाबार्ड पुरस्कार
नाबार्ड द्वारा 12 जुलाई, 2021 को 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर 'तेलंगाना स्टेट कोऑपरेटिव एपेक्स बैंक लिमिटेड' (TSCAB) को देश में 'सर्वश्रेष्ठ राज्य सहकारी बैंक पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार लगभग 20 वर्षों के अंतराल के बाद नाबार्ड द्वारा फिर से शुरू किया गया है।
- 'करीमनगर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक' को भी शानदार प्रदर्शन के लिए 'दक्षिण क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
- राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और शीर्ष सहकारी बैंकों के समग्र विनियमन के लिए एक शीर्ष नियामक निकाय है।
- यह वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्य करता है, इसकी स्थापना 1982 में हुई थी।