बैंक ऑफ बड़ौदा और सिडबी समझौता

  • 23 Jan 2021

बैंक ऑफ बड़ौदा ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को एक बार के पुनर्गठन (One-Time Restructuring-OTR) हेतु ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम करने के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

  • इस समझौते के अनुसार एमएसएमई के पात्र ग्राहकों को 25 करोड़ तक का ऋण प्रदान किया जा सकता है।
  • यह निर्णय कोविड-19 महामारी के कारण वित्तीय तनाव का सामना कर रहे एमएसएमई ग्राहकों को उबारने के लिए लिया गया है।
  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के MSME ग्राहक अब वेब आधारित पोर्टल 'MSME के लिए एसेट रिस्ट्रक्चरिंग मॉड्यूल' (ARM-MSME) का उपयोग कर सकते हैं।
  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एमएसएमई ग्राहकों को राहत देने के लिए एक बार के पुनर्गठन (OTR) विडों को 31 मार्च, 2021 तक बढ़ा दिया है।