लांच पैड योजना

  • 23 Jan 2021

4 जनवरी‚ 2021 को महिला एवं बाल विकास विभाग‚ मध्य प्रदेश द्वारा समेकित बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत नवाचार के रूप में ‘लांच पैड योजना’ (Launch Pad Scheme) शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

उद्देश्य: प्रदेश के बाल देखरेख संस्थाओं (child care institutions) के संस्थागत देखरेख से बाहर आने वाले 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बालक/बालिकाओं को एक ऐसा मंच उपलब्ध कराना‚ जिसके माध्यम से वे संस्थागत जीवन से बाहर आने के बाद अपने शिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्य को जारी रखते हुए आत्मनिर्भर हो सकें।

  • योजना के अंतर्गत प्रदेश के 52 जिलों को 5 क्लस्टर में बांटा गया है। पांच संभागीय मुख्यालय इंदौर‚ सागर‚ ग्वालियर‚ जबलपुर तथा भोपाल में शुरू किए जा रहे हैं।
  • इसका क्रियान्वयन चालू वित्तीय वर्ष में किया जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत बाल गृहों के 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 6 से 8 युवाओं के समूह को कॉफी शॉप‚ स्टेशनरी‚ फोटोकॉपी‚ कंप्यूटर टाइपिंग‚ डी.टी.पी.कार्य‚ नोटरी आदि कार्य हेतु जिला प्रशासन द्वारा स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।
  • प्रत्येक ‘लांच पैड’ (Launch Pad) की स्थापना हेतु 6 लाख रुपये की राशि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।