वन स्कूल‚ वन आईएएस योजना

  • 23 Jan 2021

16 जनवरी‚ 2021 को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्य भर में 10,000 मेधावी, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को प्रशासनिक सेवाओं और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करने के लिए वेदिक एरुडाइट फाउंडेशन की महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया। इस योजना का नाम ‘वन स्कूल‚ वन आईएएस’ (One School One IAS) है।

  • अभिनेत्री मंजू वरियर ने फाउंडेशन की छात्रवृत्ति योजना के पहले प्रायोजक बनने की घोषणा की, जिसके तहत वह 10 छात्राओं को प्रशासनिक सेवा के लिए कोचिंग कराने पर आने वाले खर्च का वहन करेंगी।
  • यह फाउंडेशन ग्रामीण क्षेत्रों के उम्मीदवारों पर ध्यान केंद्रित करेगा और उन्हें हाईस्कूल स्तर से ही उच्च शिक्षा के बारे में जागरूक करेगा।