डिजिटल बीमा पॉलिसी 'डिजिलॉकर' के माध्यम से जारी करने की सलाह

  • 13 Feb 2021

भारतीय बीमा नियामक प्राधिकरण (IRDAI) ने 9 फरवरी, 2021 को जारी एक परिपत्र में सभी बीमा कंपनियों को डिजिटल बीमा पॉलिसियों को 'डिजिलॉकर' (DigiLocker) के माध्यम से जारी करने की सलाह दी है।

  • इससे पॉलिसीधारक अपने सभी पॉलिसी दस्तावेजों को संरक्षित करने के लिए डिजीलॉकर का उपयोग कर सकेंगे।
  • राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग में डिजीलॉकर टीम, डिजीलॉकर को अपनाने की सुविधा के लिए आवश्यक तकनीकी मार्गदर्शन और लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करेगी।
  • डिजीलॉकर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा ‘डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रम के तहत एक पहल है, जिसमें नागरिक प्रमाण पत्रों के मूल जारीकर्ताओं से डिजिटल प्रारूप में प्रामाणिक दस्तावेज और प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसका उद्देश्य कागजी दस्तावेजों के इस्तेमाल को कम करना या समाप्त करना है।