भारत में बना माइक्रो ब्लॉगिंग साइट कू

  • 13 Feb 2021

भारत में बना माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘कू’ (Made in India micro blogging site ‘Koo’) तेजी से लोकपिय्र हो रहा है।

  • ‘कू’ ट्विटर की तरह ही एक माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। यह एक वेबसाइट तथा iOS और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। 'कू' पर सार्वजनिक रूप से राय पोस्ट की जा सकती है और अन्य यूजर्स को भी फॉलो किया जा सकता है।
  • कू ऐप अंग्रेजी के साथ-साथ कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। ऐप में 400 अक्षरों की शब्द सीमा (word limit of 400 characters) है और इसमें व्हाट्सएप तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपडेट साझा(share) करने की सुविधा भी है।
  • मार्च 2020 में लॉन्च किए गए इस ऐप को भारत के एमबीए स्नातक अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिदावतका ने डेवलप किया है। राधाकृष्ण ने ऑनलाइन कैब बुकिंग सेवा ‘टैक्सी फॉर श्योर’ (TaxiForSure) की स्थापना की थी, जिसे बाद में ओला कैब्स को बेच दिया गया था।
  • यह ऐप ‘आत्मनिर्भर भारत ऐप नवाचार चैलेंज’ (Atma Nirbhar Bharat App innovation challenge) का विजेता भी है।