विश्व यूनानी दिवस

  • 13 Feb 2021

11 फरवरी

महत्वपूर्ण तथ्य: यह दिवस हर साल महान यूनानी विद्वान और समाज सुधारक हकीम अजमल खान की जयंती के रूप में मनाया जाता है। आयुष मंत्रालय द्वारा इस अवसर पर 'यूनानी चिकित्सा: कोविड-19 के समय में अवसर और चुनौतियां' विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया।

  • इस दिवस का मुख्य उद्देश्य यूनानी चिकित्सा पद्धति के निवारक और उपचारात्मक दर्शन के माध्यम से स्वास्थ्य देखभाल के बारे में जागरूकता फैलाना है।
  • यूनानी चिकित्सा पद्धति की उत्पत्ति ‘ग्रीस’ में हुई। भारत में अरबों द्वारा यूनानी चिकित्सा पद्धति की शुरुआत की गई थी।
  • यूनानी चिकित्सा पद्धति शरीर में उपस्थित चार द्रवों की उपस्थिति पर आधारित है- रक्त, बलगम (कफ), सफरा (पीला पित्त) और सौदा (काला पित्त)।
  • अजमल खान एक प्रख्यात भारतीय यूनानी चिकित्सक, एक समाज सुधारक, एक प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, एक यूनानी चिकित्सा शिक्षाविद और यूनानी चिकित्सा पद्धति में वैज्ञानिक अनुसंधान के संस्थापक थे। वह नई दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया के संस्थापकों में से एक थे।