छत्तीसगढ़ समावेशी ग्रामीण और त्वरित कृषि विकास परियोजना

  • 13 Feb 2021

12 फरवरी, 2021 को भारत सरकार, छत्तीसगढ़ सरकार और विश्व बैंक ने स्थायी उत्पादन प्रणाली विकसित करने के लिए 10 करोड़ डॉलर की ऋण परियोजना ‘छत्तीसगढ़ समावेशी ग्रामीण और त्वरित कृषि विकास परियोजना- चिराग’ (Chhattisgarh Inclusive Rural and Accelerated Agriculture Growth Project- CHIRAAG) पर हस्ताक्षर किए हैं।

  • यह छत्तीसगढ़ के दूरदराज के क्षेत्रों में आदिवासी परिवारों को विविधतापूर्ण और पोषण आधारित फसलों का पूरे वर्ष उत्पादन करने के लिए प्रेरित करेगा।
  • ‘चिराग’ परियोजना को राज्य के दक्षिणी आदिवासी बहुल क्षेत्र में लागू किया जाएगा, जहां एक बड़ी आबादी कुपोषित और गरीब है।
  • इस परियोजना से छत्तीसगढ़ के 8 जिलों के लगभग 1000 गांवों के 1,80,000 से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा। यह छोटे किसानों को किसान उत्पादक संगठनों से जोड़ेगी।