घरेलू प्रणालीगत रूप से महत्त्वपूर्ण बैंक

  • 27 Jan 2021

भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 जनवरी, 2021 को ‘घरेलू प्रणालीगत रूप से महतवपूर्ण बैंक’ (डी--एसआईबी) (Domestic Systemically Important Banks- D-SIB) की अद्यतन सूची जारी की ।

  • आरबीआई ने सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को घरेलू प्रणालीगत रूप से महत्त्वपूर्ण बैंक (डी-एसआईबी) अथवा संस्थान के रूप में बरकरार रखा है अर्थात ये इतने विशाल हैं कि इन्हें असफल नहीं होने दिया जा सकता है (Too Big To Fail)। वर्तमान अपडेट 31 मार्च, 2020 तक बैंकों से एकत्र किए गए आंकड़ों पर आधारित है।
  • इस सूची में शामिल होने वाले बैंकों पर RBI कड़ी नजर रखता है। इसका मकसद वित्तीय तंत्र को ढहने से बचाना है।
  • आरबीआई ने 2015 में एसबीआई और 2016 में आईसीआईसीआई बैंक और 2017 में बाद में एचडीएफसी बैंक को भी इस सूची में शामिल किया था।
  • रिजर्व बैंक ने प्रणालीगत तौर पर महत्वपूर्ण बैंकों के बारे में व्यवस्था को जुलाई 2014 में जारी किया था।