नि:शुल्क कोचिंग सुविधा 'अभ्युदय'

  • 27 Jan 2021

24 जनवरी, 2021 को उत्तर प्रदेश के 71वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले महीने से एक महत्वाकांक्षी, राज्यव्यापी, नि:शुल्क कोचिंग सुविधा 'अभ्युदय' (ABHYUDAYA) शुरू करने की घोषणा की।

  • राज्य सरकार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे JEE, NEET, NDA, CDS और UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों को मुफ्त कोचिंग प्रदान करेगी।
  • नि:शुल्क कोचिंग सुविधा कार्यक्रम 'अभ्युदय' बसंत पंचमी से शुरू होगा। पहले चरण में, यह राज्य के 18 मंडल मुख्यालयों में शुरू होगा, जहां विद्यार्थी कोचिंग सेंटर में उपस्थित होने के साथ घर बैठे भी वर्चुअल कोचिंग प्राप्त कर सकेंगे।
  • कोचिंग के लिये अधिकारी भी अपना समय देंगे और विशेषज्ञों को भी वहां तैनात किया जाएगा। अभ्युदय कोचिंग सेंटरों के लिए सरकारी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के बुनियादी शिक्षण ढांचे का उपयोग किया जाएगा।