क्रॉनिकल दैनिक समसामयिकी

करेंट अफेयर्स वन लाइनर्स

 केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) का मुख्यालय कहाँ स्थित है? -- नई दिल्ली
 भूटान के साथ सीमा साझा करने वाले भारत के कौन से राज्य हैं? -- सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश
 स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) रिपोर्ट के अनुसार, भारत का सैन्य खर्च पाकिस्तान से कितना गुना अधिक था? -- लगभग नौ गुना
 निवेशक शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण (IEPFA) का नोडल मंत्रालय का नाम क्या है ? -- कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय
 राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (NSM) द्वारा विकसित हाई-स्पीड नेटवर्क का नाम क्या है ? -- त्रिनेत्र
 भारत ने AI-केंद्रित सुपरकंप्यूटिंग पहल के तहत कौन सा सिस्टम विकसित किया है? -- AIRAWAT
 कुकम्बर मोज़ेक वायरस (CMV) मुख्य रूप से कैसे फैलता है? -- एफिड्स द्वारा
 भारत में बॉन्ड बाजार को कौन नियंत्रित करता है? -- RBI और SEBI
 भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) किस मंत्रालय के तहत स्थापित किया गया है? -- गृह मंत्रालय
 वेटिकन सिटी किस नदी के पश्चिमी तट पर स्थित है? -- टाइबर नदी
 ब्रह्मांड का लगभग कितना प्रतिशत हिस्सा डार्क मैटर से बना है? -- 27%