मधुमेह महामारी 2050: IDF डायबिटीज एटलस 11वाँ संस्करण

  • 19 Dec 2025

19 दिसंबर, 2025 के संदर्भ में, इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन (IDF) के डायबिटीज एटलस की 11वीं संस्करण ने 2050 तक 20-79 आयु वर्ग के लगभग 900 मिलियन लोगों में मधुमेह की भविष्यवाणी की है, जो 2024 के 500 मिलियन से वृद्धि दर्शाता है।

मुख्य तथ्य :

  • वर्तमान स्थिति: 2024 में 580 मिलियन वयस्क प्रभावित (जनसंख्या का 11.11%), जिसमें शहरी क्षेत्रों में 400 मिलियन तथा ग्रामीण में 189 मिलियन शामिल।
  • 2050 अनुमान: 850 मिलियन से अधिक प्रभावित (जनसंख्या का 12.96%), शहरी में 655 मिलियन तथा ग्रामीण में लगभग 198 मिलियन; अध्ययन में 210 देशों और 5 क्षेत्रों को शामिल किया गया।
  • शीर्ष देश: 2024 में चीन (148 मिलियन), भारत (90 मिलियन), अमेरिका, पाकिस्तान शीर्ष चार; 2050 में चीन-भारत प्रथम-द्वितीय बरकरार, पाकिस्तान तीसरा स्थान प्राप्त करेगा।
  • मध्यम आय वाले देश: IDF एटलस के अनुसार, मध्यम आय वाले देशों में मधुमेह की सर्वाधिक प्रचलिता होगी।